हिसार : आदमपुर पॉलीटेक्निक के एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला जिला सम्मान
संस्थान की एन एस एस यूनिट स्वयं से पहले आप ध्येय वाक्य को कर रही है चरितार्थ
हिसार, 16 अगस्त (हि.स.)। गवर्मेंट पॉलीटेक्निक आदमपुर में कार्यरत वरिष्ठ प्राध्यापक व एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा को एनएसएस में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गिरी सेंटर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व उपायुक्त प्रदीप दहिया ने यह सम्मान उन्हें प्रदान किया। गवर्मेंट पॉलीटेक्निक आदमपुर की एनएसएस इकाई ने अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में आस पास के क्षेत्रों में रक्तदान अभियान, नशा मुक्ति, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ व अन्य सरकार की सामाजिक हित की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह, कंप्यूटर के विभागाध्यक्ष गजे सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी। इस उपलब्धि पर सभी एनएसएस स्वयंसेवक खुशी से प्रफुल्लित थे। आदमपुर के सभी सामाजिक संगठनों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। अधिकारी राकेश शर्मा ने इस जिम्मेदारी को देने के लिए स्टेट एनएसएस सेल का भी आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।