जींद: स्वामी ज्ञानानंद ने किया एक मिनट-एक साथ गीता पाठ अभियान से जुडऩे का आह्वान
जीद, 7 दिसंबर (हि.स.)। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज गुरुवार को शिव चौक स्थित पंजाबी धर्मशाला में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने जींद की विभिन्न सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को आगामी 23 दिसंबर को श्री गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक मिनट-एक साथ गीता पाठ अभियान से जुडऩे का आह्वान किया।
गौरतलब है कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा श्री कृष्णा कृपा सेवा समिति के माध्यम से तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से श्री गीता जी के तीन श्लोक को श्री गीता जयंती 23 दिसंबर को प्रात: 11 बजे बजे एक साथ करने का संकल्प लिया हुआ है। क्योंकि लगभग यही समय गीता उपदेश का समय माना गया है। इस अभियान में वे सभी शहरों में, सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं का सहयोग के लिए आह्वान कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत उन्होंने सभी संस्थाओं से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया है।
श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति जींद के प्रधान रामप्रकाश ग्रोवर व महासचिव अरविंद खुराना ने बताया कि विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा सहित जींद की लगभग 30 सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है। इस मौके पर राधेश्याम चिल्लाना, ओमप्रकाश बत्तरा, जगदीश आहूजा, सुरेंद्र आहूजा, राजू लखीना, बलदेव गिरधर, संतलाल, वेद ग्रोवर, सुशील सिंगला, बलविंद्र सिंगला, सुभाष अनेजा, ओमप्रकाश नागपाल, हरीश एलाहाबादी, हरबंस सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।