अग्रोहा मेडिकल कॉलेज तीन करोड़ लोगों की आशा की किरण : सावित्री जिंदल
अग्रोहा मेडिकल से जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात : राजेश जैन
अग्रोहा मेडिकल में बीपी जैन प्राइवेट वार्ड लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन
हिसार, 6 जनवरी (हि.स.)। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सोसायटी अध्यक्ष सावित्री जिंदल ने कहा है कि समाज एवं सरकार के सहयोग से महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज हर दिन नए कीर्तिमान रच रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज केवल एक क्षेत्र नहीं बल्कि तीन करोड़ लोगों की आशा की किरण है।
सावित्री जिंदल शनिवार को महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में विमल प्रसाद जैन प्राइवेट वार्ड का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बिमल प्रसाद जैन प्राइवेट वार्ड का लोकार्पण इसकी सुविधाओं में इजाफा करते हुए एक और तमगा उसके नाम कर रहा है। कार्यक्रम में एलपीएस बोसार्ड प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव जैन मुख्य अतिथि रहे जबकि सावित्री जिंदल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। पूर्व मंत्री ने नया वार्ड स्थापित करने के लिए राजीव जैन का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज का सहयोग इस कॉलेज और संस्था को सदा बेहतर करने के लिए प्रेरणा देता रहता है। न केवल हरियाणा बल्कि पंजाब और राजस्थान के लगभग तीन करोड़ की आबादी के लिए यह मेडिकल कॉलेज एक आशा की किरण है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से यह मेडिकल कॉलेज भविष्य में और उन्नति करते हुए क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव जैन ने कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन के अहिंसा के सिद्धांत का पालन करते हुए शुद्ध आचरण वाला जीवन जीना चाहिए और विश्व शांति की कामना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने जीवन में परोपकार करते हुए श्रेष्ठ जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर राजीव जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है और स्वास्थ्य का दान कर रहा है और इससे जुड़कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का स्टाफ पूर्ण समर्पण से अपने दायित्व को निभा रहा है जिसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं। कॉलेज की सुविधाओं में इजाफा करते रहना ही हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद करते हुए महासचिव जगदीश मित्तल ने कहा कि दूसरों की पीड़ा समझने वाला ही इंसान होता है और हमें सदा दूसरों का भला करते रहना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व अध्यक्ष सावित्री जिंदल सहित सभी अतिथियों का आभार जताया।
15 कमरों के वार्ड को सभी आधुनिक सुविधाओं से सज्जित किया गया है जिसमें मरीज के साथ परिजन के रुकने के अतिरिक्त तमाम पांच सितारा सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा युद्ध में अनाथ हुए बच्चों पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई और विश्व शांति की अपील की। कार्यक्रम में अतिथियों ने महाविद्यालय में चल रही विकास परियोजनाओं का अवलोकन किया व भविष्य में शुरू होने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी भी अर्जित की।
इस अवसर पर बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की निदेशक संध्या जैन, निर्मला जैन, जगदीश जिंदल, आरसी गुप्ता, डॉ. अलका छाबड़ा, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. राजीव चौहान व महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।