जींद: फिरौती मांगने वाले दोनों बदमाश गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जींद: फिरौती मांगने वाले दोनों बदमाश गिरफ्तार


जींद, 22 अगस्त (हि.स.)। जींद जुलाना स्थित मेडिकल स्टोर पर आग लगा असलहा दिखाते हुए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के दो आरोपितों को जींद सीआईए पुलिस ने पीछा कर गतौली नहर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव बुढाखेड़ा निवासी रवि व अंकुश के रूप में हुई है।

वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी मुख्यालय जोगेंद्र सिंह ने बताया कि जुलाना स्थित बजरंग मेडिकल स्टोर पर बुधवार को दो नाकाबपोश बदमाशों ने आग लगा दी और असलहा दिखाते हुए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। बदमाश दुकान में एक डायरी व एक मोबाइल छोड़ गए थे। घटना के बाद दुकानदार जुलाना थाना पहुंचे और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की थी और रोष स्वरूप बाजार भी बंद किया था। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद सीआईए पुलिस जांच में जुटी और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल फोन खंगाल कर आरोपितों तक पहुंची। जिनकी पहचान गांव बुढ़ाखेड़ा लाठर निवासी रवि लाठर व अंकुश के रूप में हुई।

वीरवार दोपहर को सीआईए-1 के इंस्पेक्टर मनीष, संदीप, सुरेंद्र, धर्मबीर, सुधीर की टीम ने सूचना के आधार पर गतौली नहर की पटरी पर आरोपी रवि लाठर का पीछा किया। रवि लाठर सीआईए के आगे होकर बाइक पर भागने लगा। इसी दौरान ज्यादा तेज गति होने और उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। इससे रवि की टांग में भी चोटें आई। सीआईए पुलिस ने आरोपी को काबू कर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद लेकर आई। इसके बाद फिरौती मांगने वाले दूसरे आरोपी अंकुश लाठर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी मनीष ने बताया कि हवाबाजी बनाने के लिए रवि और अंकुश ने फिरौती मांगी थी। रवि के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं यह भी सामने आया है कि बुधवार को जिस समय रवि और अंकुश फिरौती मांगने गए थे तो आग लगाते समय रवि की टांग आग से झुलस गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story