गुरुग्राम: रावण के तो 10 सिर थे आपका तो एक ही है, हेल्मेट पहना करें...
-यातायात पुलिस ने रावण बने कलाकार ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
-यातायात पुलिस द्वारा रावण के साथ चलाया जागरूकता अभियान
गुरुग्राम, 23 अक्टूबर (हि.स.)। रावण के तो 10 सिर थे आपका तो एक ही है, इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट पहन लिया करें। दुपहिया वाहन चालकों को शहर में कुछ इस तरह से रावण बने कलाकार ने यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया। यातायात पुलिस ने एमडीआई चौक पर जागरुकता अभियान चलाया।
यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज की देखरेख में रावण को साथ लेकर जागरुकता अभियान लेकर चलाया गया। इस दौरान सहायक पुलिस उपायुक्त पश्चिम सुखवीर व उनकी टीम मौजूद रही। विरेंद्र विज ने भी आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने बारे विशेष तौर पर जागरूक किया। समय-समय पर यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को यातायात पुलिस जागरुक करती है। दशहरा की पूर्व संध्या पर यातायात पुलिस ने रावण के रोल में एक कलाकार को यातायात के नियमों की जागरुकता के लिए बुलाया गया। रावण बनकर कलाकार ने लोगों को जागरुक किया। इस दौरान यातायात पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे। दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनकर चलने के लिए जोर दिया गया। एक वाहन पर दो सवारी और दोनों को हेल्मेट पहनना जरूरी बताया गया। इस दौरान लोगों ने रावण का केंद्र बिंदू मानकर स्लोगन लिखी पट्टियां भी ले रखी थी। जिन पर लिखा था-रावण के तो 10-10 सिर थे आपका तो एक ही है। इसलिए हेल्मेट पहना करें। यातायात पुलिस का यह फार्मुला हिट हो गया। राहगिरी रावण की जागरुक करते हुए तस्वीरें, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे।
इस जागरूकता अभियान के दौरान रावण ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट के सही प्रयोग करने बारे और अपनी सुरक्षा रखने के लिए हेलमेट लगाकर चलने का महत्व भी बताया।
हेलमेट का प्रयोग करके, हेल्मेट को सही प्रकार लगाकर अपने दुपहिया वाहन पर चलें और अपने आपको सुरक्षित रखें। क्योंकि घर पर आपका परिवार आपका इंतजार में रहता है। इस पर्व की आस्था को बरकरार रखते हुए यह अपने अंदर झांकें और अपने अंदर की बुराई को खत्म करने का सही समय है। सडक़ सुरक्षा आज के समय में एक सामाजिक बुराई बन गई है, जिससे हर 4 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। हमें वास्तव में इस सामाजिक बुराई पर भी काबू पाने की सख्त जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।