हर्षोल्लास से मनाया गया दशहरा पर्व, फतेहाबाद में धूं धूं कर जला रावण का अहंकार

WhatsApp Channel Join Now
हर्षोल्लास से मनाया गया दशहरा पर्व, फतेहाबाद में धूं धूं कर जला रावण का अहंकार


हर्षोल्लास से मनाया गया दशहरा पर्व, फतेहाबाद में धूं धूं कर जला रावण का अहंकार


फतेहाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिलेभर में आज दहशरे का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में दशहरा पर्व को लेकर काफी उत्साह नजर आया।

फतेहाबाद में इस बार भी सर्वहित प्रिय त्यौहार कमेटी द्वारा दशहरा पर्व मनाया गया। इस बार लघु सचिवालय की बजाय हुडा सैक्टर 10 में नए सिटी थाने के पास दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां रावण के 60 फुट, मेघनाथ और कुंभकर्ण के 40-40 फुट के पुतलों का दहन किया गया। पिछले चार सालों से केवल रावण के पुतले का ही दहन किया जा रहा था जबकि इस साल रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण तीनों पुतलों का दहन किया गया।

सिटी थाने के पास स्थित ग्राऊंड में समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व शहरभर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मेन बाजार स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए दशहरा ग्राऊंड में पहुंची। इस शोभायात्रा में भगवान राम-लक्ष्मण, रावण सहित अनेक देवी-देवताओं की भव्य झांकियां निकाली गई। इस शोभायात्रा के आगे श्रद्धालु नाचते-गाते व आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे। मेला ग्राऊंड में आयोजित समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर विधायक दुड़ाराम ने भाग लिया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगरपरिषद प्रधान राजेन्द्र खिची व उपप्रधान सविता टुटेजा मौजूद रही। समारोह की अध्यक्षता त्यौहार कमेटी के संरक्षक पंडित चरणजीत शर्मा ने की। शोभा यात्रा के दशहरा ग्राऊंड पहुंचने पर यहां पर वानर सेना व रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ और अंत में भगवान राम ने रावण का संहार कर दिया जिसके बाद आकाश में भव्य आतिशबाजी की गई। इसके बाद शाम को सूर्यास्त के साथ ही विधायक ने रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया। अतिथियों को कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बता दें कि इस बार सर्वहित प्रिय त्यौहार कमेटी द्वारा शहर में दशहरा महोत्सव मनाने से इंकार कर दिया गया था।

इसके बाद शहर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कमेटी प्रमुख पंडित चरणजीत शर्मा से बातचीत कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया, जिसके बाद सर्वहित प्रिय त्यौहार कमेटी ने इस बार दशहरा महोत्सव मनाने को राजी हुई। दशहरा को लेकर शहर के बाजार भी सजे नजर आए। खासकर मिठाईयों की दुकानों व जलेबी की रेहडिय़ों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई।

फतेहाबाद के अलावा रतिया में 45 फुट के रावण व 35-35 फुट के मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। गांव लाली के ग्रामीणों ने 50 फीट के रावण, पंजाब के बोहा के लिए 65 फुट, भूना के लोगों ने 50 फुट व भिरडाना के ग्रामीणों ने 40 फीट के रावण के पुतलों का दहन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story