फतेहाबाद: गेहूं के सीजन में रतिया मार्किट कमेटी सचिव का अता-पता नहीं

फतेहाबाद: गेहूं के सीजन में रतिया मार्किट कमेटी सचिव का अता-पता नहीं
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: गेहूं के सीजन में रतिया मार्किट कमेटी सचिव का अता-पता नहीं


ड्यूटी से गैर हाजिर पाए जाने पर मार्केट कमेटी सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भेजी रिपोर्ट

-वेतन से भी की जाएगी कटौती

फतेहाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। अनाज मंडी में गेहूं के सीजन के दौरान रतिया मार्केट कमेटी के सचिव द्वारा प्रशासक को बिना सूचना दिए मुख्यालय छोडऩे और ड्यूटी से गैर हाजिर पाए जाने पर मार्केट कमेटी के प्रशासक व एसडीएम जगदीश चंद्र ने मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र कुंडू के खिलाफ जिला उपयुक्त व मार्केटिंग बोर्ड के निर्देशक को कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा है। साथ ही मार्केट कमेटी के सचिव के कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिए पत्र भेजा गया है। मार्केट कमेटी सचिव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

मिली जानकारी के अनुसार रतिया मार्केट कमेटी के प्रशासक व एसडीएम जगदीश चंद्र को व्यापारियों द्वारा लगातार शिकायत दी जा रही थी कि अनाज मंडी में गेहूं का सीजन शुरू हो चुका है और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जब भी वह मार्केट कमेटी के कार्यालय में जाते हैं तो मार्केट कमेटी का सचिव नरेंद्र कुंडू वहां मौजूद नहीं होता और न हीं अधिकारियों व्यापारियों के फोन उठाता है। इस पर एसडीएम जगदीश चंद्र ने नायब तहसीलदार अशोक कुमार को मार्केट कमेटी का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। बताया गया है कि एसडीएम के निर्देशों के बाद नायब तहसीलदार अशोक कुमार शनिवार सुबह जब वह अनाज मंडी का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव को मौके पर बुलाने के लिए कई बार फोन किया लेकिन सचिन ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद नायब तहसीलदार रिकॉर्ड चेक करने के लिए मार्केट कमेटी के कार्यालय में पहुंच गए। वहां पर भी नायब तहसीलदार को मार्केट कमेटी के सचिव के बारे में कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने मार्केट कमेटी के सचिव मौके पर न होने के बारे में एसडीएम जगदीश चंद्र को रिपोर्ट दे दी।रविवार को फिर नायब तहसीलदार मार्केट कमेटी कार्यालय में गए तो मार्केट कमेटी सचिव फिर मौके पर नहीं मिले, जिसकी सूचना उन्होंने एसडीएम जगदीश चंद्र को दे दी।

सचिव ने आरोपों को बताया निराधार

मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र कुंडू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपी को निराधार बताया कि वह शनिवार शाम को 6 बजे तक कार्यालय में थे और उसके बाद कपड़े धुलवाने के लिए अपने शहर जींद चले गए थे। रविव दोपहर को वापस आ गए हैं। अगर उन्हें नोटिस जारी किया जाए तो जाएगा तो वह उसका जवाब पेश करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story