निमंत्रण के अक्षत लेकर निकली रथ यात्रा, राममयी हुआ गुरुग्राम

निमंत्रण के अक्षत लेकर निकली रथ यात्रा, राममयी हुआ गुरुग्राम
WhatsApp Channel Join Now
निमंत्रण के अक्षत लेकर निकली रथ यात्रा, राममयी हुआ गुरुग्राम


-गुरुग्राम में निकली शोभा यात्रा में उमड़े हजारों राम भक्त

-श्रीराम के जयकारों से गूंजा शहर, जगह-जगह फूल बरसाकर रथ यात्रा का स्वागत

-नारी शक्ति ने उठाए कलश, हजारों महिलाओं ने राम भजन भी गाए

गुरुग्राम, 23 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत को निमंत्रण के रूप में घर घर पहुंचाने से पहले शनिवार को गुरुग्राम में एक भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा के जरिए पूजित अक्षतों के कलश को सेक्टर 23 के शक्ति मंदिर से सोहना चौक स्थित सिद्धेश्वर मंदिर तक लाया गया।

यात्रा में हजारों महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुई, तो हजारों लोगों ने श्री राम की तस्वीर और जय श्री राम लिखे भगवा झंडों को लेकर यात्रा में लगभग 10 किलोमीटर तक चले। पांच घंटे से अधिक समय तक शहर जय श्रीराम के उद्घोषों से गूंजता रहा और पूरे दिन शहर राममयी बना रहा। शनिवार को गुरुग्राम नगरी भगवा नगरी बन गई। यात्रा के दौरान भगवान राम की भक्ती में डूबे लोग लगातार राम के भजन गाते रहे। जगह जगह स्वागत में शहर के लोग उमड़े। विश्व हिन्दू परिषद और समाज के लोगों द्वारा आहुत इस यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां तो शामिल की ही गई, लेकिन पूजित अक्षत के कलश और श्री राम मंदिर की झांकी सबसे आकृषित करने वाली रही। यात्रा में शामिल साधू संतों और बुजुर्गों के लिए ऊंट व घोड़ों का इंतजार किया हुआ था, जिस पर बैठकर वे यात्रा में शामिल हुए। सबसे पहले शक्ति मंदिर में रखे अक्षतों की पूजा और आरती की गई। इसके बाद इन अक्षतों को एक विशेष रथ में रखा गया।

राम भक्तों द्वारा निकाली गई यह शोभा यात्रा सेक्टर 23 के शक्ति मन्दिर से शुरू होकर शोभा यात्रा रेजांगला चौक पहुंची, जहां राम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा का कृष्णा चौक कार्टरपूरी पहुंचने पर गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव और गौसेवकों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। सेक्टर 5 गोल चक्कर, प्रकाशपुरी चौक, सेक्टर 4/7 चौक, मन्दिर प्रेम, शकंर चौक सोहना चौक व सोहना अड्डा होते हुए यात्रा जिस-जिस मार्ग पर पहुंची, लोगों ने फूलों से स्वागत किया। भगवान राम के प्रति लोगों की श्रद्धा और उमंग से आज पूरा गुरुग्राम राममयी नजर आया। इस शोभा यात्रा में जो उत्साह और भगवान राम के प्रति प्रेम देखा गया वह अविस्मरणीय था।

यात्रा का भाजपा की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, शिक्षाविद् डॉ अशोक दिवाकर, जगदीश ग्रोवर, यशवंत शेखावत, प्रदीप शर्मा, यादराम यादव, पार्षद महेश यादव, संजीव सनी, प्रदीप बाल्मीकि, मीनू शर्मा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा और मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव भी शामिल हुए।पार्षद योगेंद्र सारवान, स्वामी ब्रह्मोदरा नंद, नवीन गोयल,सुरेंद्र तंवर, प्रान्त संयोजक प्रेम शकंर, टीएम शर्मा, अनिल कश्यप आदि भी पूरी यात्रा में जय श्री राम का उद्घोष करते चले।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story