पानीपत में महिला वकील के साथ दुष्कर्म का आरोपी वकील गिरफ्तार
पानीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने महिला वकील के साथ दुष्कर्म के आरोपी वकील को गिरफ्तार किया है। आरोपी वकील ने महिला वकील की अश्लील फोटो-वीडियो अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड भी कर ली। जिसके बाद वह उसे वकील साथियों में वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी वकील के खिलाफ केस दर्ज कर शनिवार की रात को आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है। टाउन थाना निवासी एक महिला वकील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 12 महीने पहले मोहित कुहाड़ नामक वकील से उसकी मुलाकात हुई थी। जिसका उसके घर पर आना-जाना हो गया था।
आरोपी ने मौका पाकर घर में ही दबाव बनाकर उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ गलत काम किया। इतना ही नहीं, इसके बाद आरोपी ने महिला वकील की आपत्तिजनक फोटो खींच ली और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। ऑफिस में जबरन शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, बदनामी के डर से वह आरोपी के संपर्क में रही। इस दौरान आरोपी ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू किया। उसने जबरन बाहर घूमने और अपने ऑफिस, जो बरसत रोड पर बताया गया है, वहां बुलाया।
शिकायत में कहा गया है कि जब महिला वकील ने संबंध बनाने से इनकार किया तो आरोपी ने जान से मारने और फोटो वकीलों के बीच वायरल करने की धमकी दी। लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
इस बारे में मॉडल टाउन थाना प्रभारी जगमेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही शनिवार रात को आरोपी वकील मोहित कुहाड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी वकील को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

