यमुनानगर : 12वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, वीडियो वायरल, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

यमुनानगर, 26 नवंबर (हि.स.)। जगाधरी में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से एक युवक के दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला

सामने आया है। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को जगाधरी शहर थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह जगाधरी में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा के परिजन ने दी

शिकायत में बताया गया है कि स्कूल से आते-जाते वक्त छात्रा को कीरत नाम का युवक परेशान करता था, लेकिन उसके कुछ समय बाद छात्रा की उस युवक से दोस्ती हो गई और उसके साथ व्हाट्सएप चैट पर वीडियो कॉलिंग भी शुरू हो गई। एक दिन कीरत ने उसके साथ दुष्कर्म किया

और उसका वीडियो बना लिया। आरोप है कि युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। शिकायत में बताया गया

कि कुछ दिन पहले भी युवक कार से आया और सड़क से छात्रा को जबरन कार में बैठाकर ले गया और दुष्कर्म करने के बाद उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने घरवालों की दी। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपित कीरत के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story