कैथल : घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, केस दर्ज
कैथल, 29 मार्च (हि.स. )। पूंडरी क्षेत्र के गांव सिरसल में एक युवक ने घर में घुसकर व जबरन डरा धमका कर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी व जाति सूचक गालियां देने एफआईआर दर्ज कर ली है।
थाना पूंडरी में पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसी के गांव का युवक संजय पुत्र हरि सिंह गुरुवार को दीवार फांद कर उसके घर में घुस आया और डरा धमका कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि युवक ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और उसे जाति सूचक गालियां भी दीं। महिला का आरोप कि इससे पहले भी संजय उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर चुका है, लेकिन तब उसने किसी को इसके बारे में डर के मारे नहीं बताया। इस संबंध में पूंडरी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर संजय के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं की एफआईआर दर्ज की गई है। संजय अभी फरार है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।