कैथल: चाचा के लड़के ने नशीला पदार्थ खिलाकर दोस्त के साथ मिलकर किया युवती से रेप
कैथल, 22 अगस्त (हि.स.)। एक युवक ने चाचा की लड़की को किसी काम का बहाना बनाकर अपने घर बुलाया और नशा देकर दोस्तों के साथ मिलकर उसके बलात्कार किया। पुलिस ने चाचा के लड़के व दोस्त के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी महिला सब इंस्पेक्टर सुनीता ने बताया कि अनमोल ने चाचा की लड़की को अपने घर बुलाया और किसी खान की चीज में उसे नशा दे दिया। इसके बाद उसने अपने दोस्त लव दीप के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया। लड़की ने घर जाकर अपने परिजनों को सारी बात बता दी। पूंडरी थाना के प्रभारी रामनिवास ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। गुरुवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उसके बयान दर्ज करवाए जाएंगे। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।