कैथल: दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे से बड़ी क्लास के छात्र ने किया कुकर्म
परिजनों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा
कैथल, 6 अप्रैल (हि.स. )। कस्बा पूंडरी के गांव हाबड़ी में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे से उसी के स्कूल में पढ़ने वाले किसी बड़ी कक्षा के एक छात्र ने कुकर्म किया। दो दिन बाद बच्चों ने जब परिजनों को शिकायत की तो शनिवार को उन्होंने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने अज्ञात छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को ही बच्चों का मेडिकल करवाया।
गांव हाबड़ी के राजकीय प्राइमरी स्कूल में पढऩे वाले दूसरी कक्षा के बच्चे के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चार अप्रैल को स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसकी मां रोजाना की तरह उसके भतीजे को स्कूल से घर लेकर आई। लेकिन उसका भतीजा बहुत घबराया हुआ था और रो रहा था। उसकी भाभी ने स्कूल से लौट कर आए भतीजे से रोने का कारण पूछा। कई बार पूछने के बाद उसके भतीजे ने बताया कि स्कूल की आधी छुट्टी के समय करीब साढ़े ग्यारह बजे जब वो स्कूल के ग्राउंड में खेल रहा था तो एक लड़का उसके पास आया। उसे तितली पकडऩे के बहाने स्कूल की पिछली साइड झाडिय़ों में ले गया। वहां उसने उसके साथ गलत काम किया। बच्चे के चाचा का कहना है कि पहले तो वे ये सोचकर चुप रहे कि लोग क्या कहेंगे, लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि कल को दूसरे बच्चों के साथ भी वहीं छात्र यही करेगा। इसलिए उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
इस बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी उप-निरीक्षक रामबीर ने बताया कि उन्हें 5 अप्रैल की शाम को बच्चे के परिजनों ने शिकायत दी थी। शिकायत मिलने के बाद 6 अप्रैल को बच्चों का मेडिकल करवा कर मामला दर्जकर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।