हिसार : नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी फरार

हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा घर में घुस कर नौवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी युवक अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से फरार है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी का काम करती है। वो और उसका पति दोनों मजदूरी के लिए घर से चले गए थे। उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान उनके गांव का ही एक युवक उसकी बेटी को घर पर देखकर घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसकी बेटी को किसी को भी बताने पर उसको जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने, घर में घुसने, जान से मारने की धमकी देने, पॉक्सो व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story