फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म करने वाले अनजान आरोपी की पहचान कर महिला थाना बल्लबगढ़ की टीम ने रविवार को उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पीडिता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि अप्रैल, 2023 में मेरी बेटी स्कूल से घर आ रही थी कि किसी नाम पता नामालुम व्यक्ति ने प्रसाद में कोई नशीला पदार्थ खिलाकर पीडिता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया था।

पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। वारदात की गम्भीरता को देखते हुए डीआईजी डीसीपी बल्लबगढ़ के द्वारा एसआईटी टाम का गठन किया गया था। एसआईटी अध्यक्ष एसीपी तिगांव राजेश लोहान के नेतृत्व मे एसएचओ सदर, एसएचओ महिला थाना बल्लाबगढ़ और सब इंस्पेक्टर सुनिता एसआईटी टीम के सदस्य थे। एसआईटी के द्वारा वारदात के बारे में गहनता से तफ्तीश की गई। तफ्तीश के दौरान आरोपी रंजन कुमार वासी गांव बसवन रायटोला जिला भोजपुर आरा बिहार हाल ततारपुर पृथला के द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देना पाया गया। आरोपी रजंन को महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम की टीम ने क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की मदद से तकनीकी व मुखबिर की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता लगा कि आरोपी ने अप्रैल 23 में स्कूल से आ रही छात्रा को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे ड़ाला। दिसंबर 2023 में नाबालिग पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया।25 दिसंबर 2023 को पीड़िता की माँ की शिकायत पर थाना सदर बल्लबगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी रंजन पहले लडकी के पडोस में ही रहता था और कम्पनी में नौकरी करता है। आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story