फरीदाबाद: लडक़ी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
फरीदाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। 22 वर्षीय लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सिटी बल्लभगढ़ पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अर्पण है, जो बिहार के सोहना गांव का रहने वाला है। सिटी बल्लभगढ़ थाना एरिया में रहता था।
सिटी बल्लभगढ़ थाने में कल दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें 22 वर्षीय पीडि़त लडक़ी ने बताया कि वह एक अस्पताल में फैसिलिटी डिपार्टमेंट में नौकरी करती है। सबसे पहले लडक़ी की दोस्ती आरोपी अर्पण के साले सौरभ के साथ हुई थी। सौरभ ने पीडि़त लडक़ी को अपने जीजा अर्पण के घर पर रहने के लिए कहा था जहां सौरभ की पत्नी और उसके 2 बच्चे भी रहते थे। इस प्रकार लडक़ी अर्पण की घर रहने लगी। अगस्त 2023 में सौरभ की मृत्यु हो गई इसके पश्चात सौरभ की बहन बिहार चली गई और सौरभ का जीजा अर्पण पीडि़ता के साथ अकेला रहने लगा। अर्पण ने लडक़ी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और उसके साथ कई बार अवैध संबंध स्थापित किए।
आरोपी पहले से शादीशुदा था और लडक़ी से दूसरी शादी करने का दबाव बनाने लगा और धमकी देने लगा कि यदि उसने शादी नहीं की तो वह सुसाइड कर लेगा और सुसाइड नोट लिखकर लडक़ी को फंसा देगा। इसके बाद लडक़ी अपने घर चली गई परंतु आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके पश्चात पीडि़त लडक़ी ने तंग आकर थाने में शिकायत दी जिसके आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।