कैथल: बाबा लदाना के महंत दूज पूरी से फोन पर मांगी फिरौती

कैथल: बाबा लदाना के महंत दूज पूरी से फोन पर मांगी फिरौती
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: बाबा लदाना के महंत दूज पूरी से फोन पर मांगी फिरौती


कैथल, 13 अप्रैल (हि.स.)। गांव बाबा लदाना के प्रसिद्ध डेरा बाबा राजपुरी के गद्दीनशीन महंत दूजपुरी को फोन कर एक युवक ने फिरौती मांगी है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। महंत को इससे पहले जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए दो गनमैन तनात किए गए हैं। पुलिस ने फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार को इस पर जांच जारी रही।

डेरा बाबा राजपुरी बाबा लदाना के महंत दूज पुरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे वह डेरा में अपनी गद्दी पर बैठे हुए थे। इस समय उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम काला उर्फ बलिंदर जाति जाट पुत्र सुबे सिंह निवासी पट्टी अफगान बताया। फोन करने वाले युवक ने उनसे रुपयों की मांग की और न्याय देने पर जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर विक्रम ने बताया कि धमकी देने वाले और फिरौती मांगने वाले युवक के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक की तलाश जारी है।

अदालत में लड़कर हासिल की थी महंत दूज पुरी ने गद्दी

महंत दूज पुरी 12 जुलाई 2011 को डेरा के 21वें महंत बने थे। महंत दूजपुरी पर गांव के कुछ लोगों ने बदसलूकी व गाली गलौज करने जैसे आरोप लगाए थे। विवाद के बाद दूजपुरी गांव छोड़कर चले गए थे। उसके बाद ग्रामीणों ने पांच मई 2018 प्रेमपुरी को गद्दी पर बैठा दिया था, लेकिन अगस्त महीने में फिर से दूजपुरी गांव लौट आए और अधिकारिक तौर पर खुद को डेरे का महंत बताया। इसके बाद चले विवाद में एसडीएम कोर्ट में महंत दूज पुरी के हक में फैसला सुनाते हुए उन्हें ही असली मंहत बताया था, लेकिन महंत के विरोधी पक्ष ने इस मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसमें सुनवाई करते हुए एडीजे विवेक नासिर की कोर्ट ने महंत दूजपुरी को ही डेरे का महंत माना था। गद्दी दोबारा हासिल करने के लिए उन्होंने फरवरी 2019 में लघु सचिवालय में धरना भी दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story