जींद: कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव में हार के डर से नहीं लड़ रहे चुनाव: रणजीत चौटाला
जींद, 29 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के दस की दस लोकसभा सीट के जीत के दावे पर बोलते हुए शुक्रवार को हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने कहा कि खुद भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे है। कांग्रेस के जो बड़े नेता हैं, उन्हें लोकसभा चुनाव में हार से डर लग रहा है। इसलिए वो चुनाव नहीं लड़ रहे है। प्रदेश की दस की दस सीटों पर कमल खिलेगा।
उन्होंने कहा कि मतदाता तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर सौंपने का काम करेंगे। भाजपा के 400 पार के नारे को सिद्ध करने का काम मतदाता करेंगे। बीते लोकसभा चुनाव में जो जीत भाजपा को मिली थी उससे बड़ी जीत इस बार भाजपा को मिलेंगी। लोगों में जिस तरह से उत्साह नजर रहा है उससे साफ है कि उचाना हलके में भाजपा बड़ी जीत लोकसभा चुनाव में करेंगी। उचाना के महाराजा अग्रसेन मंदिर में आयोजित कार्यकर्ताओं की मीटिंग में बोलते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि 30 मार्च को उचाना में सीएम नायब सिंह सैनी आ रहे है। जनसभा कपास मंडी में आयोजित होगी। जनसभा में उमड़ी भीड़ उचाना हलके से रिकॉर्ड जीत का संदेश देंगी। हिसार में आयोजित कार्यक्रम में सावित्री जिंदल सहित अनेकों गांवों के सरपंचों, प्रमुख लोगों ने भाजपा का दामन थामा है।
इस चुनाव में सभी हलकों में एक-दूसरे से अधिक जीत भाजपा को देने की होड होगी। भाजपा सरकार ने जो वायदे किए उन वायदों को पूरा करने का काम किया। इंडिया गठबंधन के जो सूत्रधार थे आज वो इंडिया गठबंधन में नहीं है। बिहार के सीएम नीतिश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इससे अलग हो चुकी है। जीरो बराबर जीरो का परिणाम जीरो होता है। ये गठबंधन पूरी तरह से जीरो है। इस गठबंधन का उद्ेश्य सिर्फ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने से रोकना है जिसमें ये कामयाब नहीं होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।