रनिया में वोटों की खरीद फ़रोख़्त को लेकर की नारेबाजी
सिरसा, 5 अक्टूबर(हि. स.)| रानियां में लोगों ने वोटों की खरीद फ़रोख़्त को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
रानियां में वोटों की खरीद फ़रोख़्त को लेकर वार्ड नंबर-7 व 8 के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी है। उनका आरोप है कि प्रशासन ने वोट खरीदने वालों पर कार्रवाई नहीं की है। वार्ड नंबर-7 व 8 निवासी दिलबाग सिंह,राकेश सिंह ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता रात भर वोटों की खरीद फ़रोख़्त करते रहे। उन्होंने कहा कि रानियां की सलीम बस्ती में नोट बांटे गए। काफी लोगों ने इस का बहिष्कार किया है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।