सिरसा: रानियां में तूफान से खेत में लगी सोलर प्लेटें टूटी, बिजली सप्लाई बाधित

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: रानियां में तूफान से खेत में लगी सोलर प्लेटें टूटी, बिजली सप्लाई बाधित


सिरसा,30 अगस्त (हि.स.)। सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र में तेज अंधेरी के कारण एक के किसान के खेत में लगी सोलर प्लेट टूट गई। पीड़ित किसान ने सरकार व कंपनी से ठीक करवाने की मांग की है। घटना ढाणी रतन सिंह गांव की है।

किसान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बीते बुधवार गुरुवार को मौसम में बदलाव आ जाने के कारण तेज अंधेरी व बरसात आ गई थी। जिसके कारण उसके खेत में लगी सोलर प्लेट टूट कर बिखर गई।

इससे पीड़ित किसान को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसान ने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों को अधिक से अधिक संख्या में सौर ऊर्जा इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करती है, जिसके चलते उन्होंने अपने खेत में सौर ऊर्जा प्लांट लगाया हुआ है, लेकिन तेज हवाओं के कारण सोलर प्लेटें पूरी तरह से खराब हो गई हैं। किसान ने सरकार से सोलर प्लेट से हुए नुकसान की भरपाई के लिए गुहार लगाई है। इसके साथ ही प्लेटों को सुधारने की मांग की, जिससे सुचारु रूप से बिजली मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story