हिसार: असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए रेंज पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए रेंज पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण


एडीजीपी ने की ऑपरेशन मे मिली सफलता रिपोर्ट की समीक्षा

हिसार, 21 जुलाई (हि.स.)। ड्रग तस्करों व अन्य असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए रेंज पुलिस की ओर से विशेष अभियान ऑपरेशन आक्रमण चलाया। पुलिस महानिदेशक के आदेशों के अनुपालना में अपराधियों को चकमा देने के लिए अचानक चलाए गए इस अभियान में हिसार रेंज के सभी छह जिलों में 196 पुलिस टीमों का गठन किया गया।

हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने ऑपरेशन आक्रमण की समीक्षा करते हुए बताया कि रेंज में चलाए गए इस अभियान के सकारात्मक परिणाम रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिसार जिले मे 29 टीमों का गठन किया गया। इसी तरह हांसी में 26 टीमें, जींद में 58, सिरसा में 33, फतेहाबाद में 28 व पुलिस जिला डबवाली में 22 टीमों का गठन करके यह अभियान चलाया गया। टीमों ने अपने जिले के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की व ड्रग तस्करों व अन्य असामाजिक तत्वों के घरों की तलाशी ली। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए हिसार रेंज में राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारियों सहित कुल 1098 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई थी।

एडीजीपी ने बताया कि इस अभियान में की गई छापेमारी के दौरान रेंज पुलिस द्वारा मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कुल 17.6 किलोग्राम चूरापोस्त, 280 ग्राम अफीम, 10 किलोग्राम गांजा, 24 ग्राम हेरोइन व 30 नशीली गोलियों सहित एक वाहन को भी कब्जे में लिया है। शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए रेंज पुलिस की टीमों ने पांच अवैध हथियार व 13 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। जुआ व सट्टा अधिनियम के तहत पुलिस ने 47 हजार 210 रुपये की धनराशि जब्त की। टीमों ने एक्साइज एक्ट के तहत कुल 126 बोतल हथकड़ शराब, 462 बोतल अवैध शराब व 370 किलोग्राम लाहन भी जब्त किया। इन अपराधों के तहत रेंज पुलिस ने 61 केस दर्ज करते हुए 85 आरोपियों गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story