जींद : काउंटिंग टीमों को उनकी टेबल का मंगलवार को लगेगा पता
जींद, 3 जून (हि.स.)।लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती के लिए नियुक्त काउंटिंग टीमों को चार जून मंगलवार को ही सुबह पांच बजे रेंडेमाइजेशन के बाद पता चलेगा कि उनको कौन सी टेबल पर बैठना है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि काउंटिंग के लिए निुयक्त सभी टीमों को जरूरी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में काउंटिंग टीमों के द्वितीय रेंडेमाइजेशन के दौरान मतगणना कर्मियों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान मतगणना कार्य के लिए नियुक्त जुलाना, सफीदों व जींद विधानसभा क्षेत्र के काउंटिंग ऑब्जर्वर बीएस प्रकाश एससीएस, उचाना विधानसभा क्षेत्र के काउंटिंग ऑब्जर्वर एन. विजय कुमार एससीएस और नरवाना विधानसभा क्षेत्र के काउंटिंग ऑब्जर्वर सी विजय बाबू एससीएस मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि लोकसभा के मतों की गणना के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र मे 15 टेबल, जींद व सफीदों विधान सभा क्षेत्र में 14-14 टेबल और उचाना व नरवाना विधान सभा क्षेत्र मे 16-16 टेबल लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरी रेंडेमाइजेशन में 18-18 काउंटिंग पार्टियों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार भेजा गया है। प्रत्येक पार्टी मे तीन सदस्य होंगे। चार जून मंगलवार को सुबह पांच बजे तीसरा एवं अंतिम रेंडेमाइजेशन के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कौन सी काउंटिंग पार्टी किस टेबल पर जाएगी। डीसी ने बताया कि काउंटिंग के सभी सदस्यों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। काउंटिंग टीमों में काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माईक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि काउंटिंग हाल में जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की पुलिस वेरीफिकेशन करवाई गई है। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ, जींद के एसडीएम राकेश सैनी, नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट, नगराधीश नमिता कुमारी और डीआईओ सुषमा देशवाल और नायब तहसीलदार चुनाव प्रदीप सरोहा सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।