कैथल: भाजपा सरकार ने युवाओं को किया बर्बाद, खत्म किए 13 हजार पद:सुरजेवाला
कैथल, 8 सितंबर (हि.स.)। कैथल में रविवार को शुभम पैलेस में आयोजित युवा बदलाव सम्मेलन में राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा काे निशाने पर लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल के शासन में सबसे ज्यादा युवाओं को बर्बाद व प्रताड़ित करने का काम किया है। बेरोजगारी में हरियाणा नंबर 1 पर है। युवा रोजगार के लिए जमीन बेचकर विदेशों की तरफ पलायन कर रहे हैं। हरियाणा की नायब सैनी सरकार आंख मूंदकर तमाशबीन होकर युवाओं के प्रति उदासीन है।
सुरजेवाला ने कहा कि सरकारी विभागों में लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हैं। लगभग 13,000 पद खत्म किए जा चुके हैं। सरकारी व पक्की भर्ती बंद की जा चुकी है। कौशल निगम के माध्यम से युवाओं को भ्रमित करके उनके भविष्य व जिंदगी के साथ धोखा किया जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को कोई मौका नहीं। बेरोजगारी के कारण युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है। पीएचडी पास युवा चपड़ासी के फ़ार्म भर रहे हैं। बेरोजगारी वश युवा 1000 पद पर लगभग 10 लाख फ़ार्म भरते हैं, जहा उनसे फीस भरवाकर सैंकड़ों करोड़ रुपए से भाजपा सरकार अपना खजाना भर रही है।
47 पेपर भाजपा सरकार के 10 साल के शासन में लीक हो चुके हैं। स्कूल के पेपरों से लेकर, चपड़ासी, मास्टर, क्लर्क, डॉक्टर व जज तक के सभी पेपर लीक हो रहे हैं। अग्निवीर के माध्यम से युवाओं के भविष्य को बेचा जा रहा है। पब्लिक सर्विस कमीशन में युवाओं की नौकरियों की बोली लगती है, 5-5 अटैचियां पकड़ी गई, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाही नहीं हुई। भाजपा सरकार की मनमानी का आलम यह है कि जहाँ भर्ती हो पाती है, वहाँ भी हरियाणा से बाहर के युवाओं को ही रोजगार दिया जाता है। हरियाणा की माटी के सपूत ठगे हुए से खड़े-खड़े देखते रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।