हिसार : डाबड़ा टीम फ्रेंड्स क्रिकेट लीग की बनी विजेता, रणबीर गंगवा व तरुण जैन ने किया पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : डाबड़ा टीम फ्रेंड्स क्रिकेट लीग की बनी विजेता, रणबीर गंगवा व तरुण जैन ने किया पुरस्कृत


युवाओं को खेलों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए नियमित अभ्यास करना चाहिए : रणबीर गंगवा

हिसार, 5 नवंबर (हि.स.)। फ्रेंड्स क्रिकेट ग्रुप द्वारा कैमरी स्थित स्काइहॉक्स क्रिकेट क्लब के मैदान में आयोजित की गई फ्रेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में रविवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने अध्यक्षता की।

फाइनल मैच एससीसी सातरोड व डाबड़ा टीम के बीच खेला गया। डाबड़ा टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 135 रन बनाए। एससीसी सातरोड रनों का पीछा करते हुए बीसवें ओवर में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्काइहॉक्स क्रिकेट क्लब के मैदान में पहुंचने पर खिलाड़ियों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व भाजपा जिला कोषाध्यक्षत तरुण जैन को फूलमालाएं व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। फ्लड लाइट में खेले गए इस मैच के दौरान सतबीर वर्मा, संजीव गंगवा, फ्रेंड्स क्रिकेट ग्रुप के संस्थापक नवीन डेम्बला, लोटस फाउंडेशन के काफी सदस्यगण, खिलाड़ी व कैमरी के निवासी उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन फ्रेंड्स क्रिकेट ग्रुप के माध्यम से युवाओं को खेलों से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ भी अवश्य ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों में करियर बनाने की काफी संभावनाएं हैं। हरियाणा के बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धाम जमाए हुए हैं। इसलिए युवाओं को खेलों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए नियमित अभ्यास करना चाहिए।

इस दौरान भाजपा कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने कहा कि बहुत से युवा विभिन्न कारणों से नशे का दामन थाम लेते हैं। नशे को दरकिनार करके खेलों को अपनाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा ही, इसके साथ-साथ खेलों में करियर बनाने की प्रबल संभावनाएं भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story