कैथल: दौड़ लगा कर दिया नशे से दूर रहने का संदेश

कैथल: दौड़ लगा कर दिया नशे से दूर रहने का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: दौड़ लगा कर दिया नशे से दूर रहने का संदेश


कैथल,12 दिसंबर (हि.स.)। कैथल पुलिस के नशा मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को युवक-युवतियों ने जाट स्कूल के ग्राउंड में दौड़ लगाकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया। यह आयोजन रमन व रिम्स अस्पताल कैथल द्वारा पुलिस के सहयोग से करवाया गया। इस दौरान लड़के-लड़कियों की 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 1600 मीटर की रेस हुई। रेस में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान तहसीलदार कैथल अनिल बिढान द्वारा नशा न करने का संदेश देते हुए मौजूद आमजन व स्कूली बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलवाई गई। डीएसपी ललिल कुमार द्वारा युवाओं को नशा न करने के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान एसपी उपासना ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग हैं। हर खेल हमें शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत बनाता है तथा नशे जैसी बुराई से हमें बचाता है। एसपी ने नशे की खरीद फरोख्त करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्कर कहीं भी भाग लें, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पांएगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story