शोभा यात्राओं से भक्तिमय हुआ माहोल, जमकर नाचे श्रद्धालु
-लाइनपार के कई वार्डों में धूमधाम से निकली रामरथ ध्वजा यात्रा
झज्जर, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिलाभर में धूम मची हुई है। इसी क्रम में रविवार को झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी व बादली में जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली गईं। इससे पूरा माहोल भक्तिमय हो गया। यात्राओं में न केवल महिलाओं बल्कि पुरुषों व बच्चों ने भी राम भजनों पर जमकर नृत्य किया। चहुं ओर जयश्रीराम की गूंज रही। श्री खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा भी निकाली गई।
बहादुरगढ़ लाइनपार के वार्ड-5 व 6 में रामभक्तों की ओर से भव्य रामरथ शोभा ध्वजा यात्रा निकाली गई। वार्ड-5 के हरी नगर स्थित बगीची वाले शिव मंदिर से निकाली गई राम रथयात्रा में बैंड बाजों की धुन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। नगर परिक्रमा भी की गई। पंचमुखी चौक के पास शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रामरथ शोभा यात्रा निकाली गई। हर कोई जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुआ। डीजे की धुन पर श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे। यह यात्रा 22 फुटा रोड, नाहरा-नाहरी रोड, जौहरी नगर से वापस शिव मंदिर पंचमुखी चौक पहुंची। यात्रा के शुभारंभ पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल शर्मा, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, पार्षद ज्योति कर्मवीर शर्मा मौजूद रहे। संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को 11 बजे मंदिर में सुंदरकांड पाठ और कीर्तन होगा। इसके बाद प्रसाद वितरित होगा और शाम के दीपोत्सव मनाया जाएगा।
उधर, नई बस्ती, काठ मंडी, रेलवे रोड, मेन बाजार, पुराना नजफगढ़ रोड, सैनीपुरा, जटवाड़ा मोहल्ला, बाग वाला मोहल्ला, गांधी चौक, सुभाष चौक, किला मोहल्ला में भी श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली। यात्रा में महिलाओं ने भजनों पर जमकर डांस किया। वहीं शहर में काठ मंडी, रेलवे रोड, दिल्ली-रोहतक रोड से खाटू श्याम बाबा की शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों की थाप पर बच्चे, महिलाएं व पुरुष नाचते हुए आगे बढ़ते रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।