यमुनाननगर : श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होगी रामोत्सव रिपोर्टिंग प्रतियोगिता
-- विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा के सभी जिलों में कराएगा प्रतियोगिता
यमुनानगर, 21 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विश्व संवाद केंद्र हरियाणा जिला स्तरीय रामोत्सव रिपोर्टिंग प्रतियोगिता आयोजित कराएगा। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार रात जिलाकार्यवाह राकेश कुमार की अध्यक्षता में एक वर्चुअली बैठक हुई।
बैठक के संबंध में जिला प्रचार प्रमुख रजनी प्रकाश ने बताया कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि करीब 500 वर्षों के लंबे संघर्ष व लाखों लोगों के बलिदान की बदौलत 22 जनवरी को अयोध्याधाम में स्थित श्रीरामलला के मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा हो रही है। श्रीराम के जयकारों से अयोध्या ही नहीं, अपितु पूरा विश्व गुंजायमान है। उन्होंने बताया कि इसी कडी में विश्व संवाद केंद्र हरियाणा की ओर से सभी जिलों में रिपोर्टिंग रामोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जिसमें फोटोग्राफी, वीडियो व रीले मेकिंग तथा न्यूज पेपर रिपोर्ट शामिल है। प्रत्येक श्रेणी में तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिसमें पहला पुरस्कार 1100 रुपये, दूसरा पुरस्कार 750 रुपये व तृतीय पुरस्कार 500 रुपये रहेगा। सभी प्रतिभागियों को विश्व संवाद केंद्र की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण आज 21 जनवरी रात 12 बजे तक करवाया ज सकेगा। फोटोग्राफ्स, रील व न्यूज पेपर रिपोर्ट को अपलोड करने के लिए 22 जनवरी की रात को लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। जो कि व्हाट्सग्रपु पर भेजा लाएगा। सभी प्रविष्टियां भेजने के लिए 23 जनवरी को रात्रि 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। परिणाम 25 जनवरी को शाम पांच बजे तक घोषित किया जाएगा। जिला जगाधरी नागरिक पत्रकारिता प्रमुख परमेश कुमार ने बैठक में प्रतियोगिता से संबंधित तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।