कैथल:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाली शोभायात्रा

कैथल:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाली शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
कैथल:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाली शोभायात्रा


कैथल, 20 जनवरी ( हि.स.)। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में शनिवार को गांव गुहना के श्री राम ब्रह्मचारी आश्रम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा ने पूरे गांव का चक्कर लगाए। जगह-जगह ग्राम वासियों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाए और जय श्री राम का उद्घोष किया। गांव की 251 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा की अगुवाई की।

शोभा यात्रा में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन व श्री हनुमान की भव्य झांकियां सजाई गई थी। शोभायात्रा के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। श्री राम ब्रह्मचारी आश्रम के संचालक सेवानंद ने बताया कि आश्रम में 22 जनवरी तक श्री रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है। शोभायात्रा में गांव की रामलीला कमेटी, मास्टर राजीव शर्मा, मास्टर रामफल रुहल,मास्टर भीम सिंह गिल, मास्टर नरेश प्रजापत, बीरा राम नाड़ा , यधुनंदन शर्मा, सुमित शर्मा, सतबीर रुहल,दीपक शर्मा सहित ग्रामवासी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story