सोनीपत: रामलला प्राण प्रतिष्ठा ने सांस्कृतिक आजादी दिलाई: डा. कमल गुप्ता
-पूर्व सरकार के कार्यकाल में देश में हुए तेरह लाख करोड़ रुपये के घोटाले
-भाजपा सरकार ने लगाई भ्रष्टाचार पर लगाम
-सोनीपत में लगवायेंगे चार हजार तिरंगा लाइट, विभिन्न मशीनों की खरीद के दिए निर्देश
सोनीपत, 16 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेवाड़ी में एम्स (एआईआईएमएस) के शिलान्यास समारोह का जीवीएम गर्ल्स काॅलेज में सीधा प्रसारण समारोह में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक तौर पर 1947 में आजादी मिल गई थी, किंतु वास्तविक रूप में सामाजिक-सांस्कृतिक आजादी 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मिली है। अयोध्या में राममंदिर की स्थापना ने पूरे विश्व में भारत की ताकत को प्रदर्शित किया है।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं में प्रधानमंत्री मोदी के समारोह का प्रसारण किया गया है। विश्व के सर्वमान्य नेता बने प्रधानमंत्री मोदी रामलला को वापस लेकर आये हैं। डा. गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान को मिला था, किंतु पाकिस्तान ने करीब 78 हजार वर्ग किलोमीटर का हिस्सा कब्जा लिया। चीन ने भी भारत की भूमि का एक बड़ा हिस्सा कब्जा रखा है। 2014 में लिंगानुपात की स्थिति बदतर थी, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने अभियान चलाया तो सकारात्मक परिणाम मिले।
कैबिनेट मंत्री डा. गुप्ता ने कहा कि सोनीपत में चार हजार तिरंगा लाइट लगवाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बेहतरीन स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी। दिव्य नगर योजना के तहत विकास कार्यों पर जितना नगर निगम खर्च करेगा उसका पचास प्रतिशत सरकार देगी। नगर परिषद में साठ प्रतिशत और नगर पालिका में 70 प्रतिशत दिया जाएगा। प्रोपर्टी आईडी बनाने का काम सफलता के साथ किया गया है। प्रदेश में करीब 42 लाख 55 हजार प्रोपर्टी चिन्हित की गई है। पहले यह आंकड़ा 34 लाख का था।
समारोह के दौरान शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने उन लोगों को पेंशन कार्ड वितरित किये जिनको पहली बार पेंशन मिली है। अतर सिंह, अनूप, दर्शन, सुमन, अर्जुन देव, अनिल कुमार, संतलाल, कृष्ण देवी, शकुंतला, सुंदरलाल, विक्रम सिंह, जमुना देवी, पुष्पा रानी, राजकुमार चावला और शिव कुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।