हिसार : पुष्पा कॉम्प्लेक्स वेलफेयर सोसायटी का किया गठन, रमेश चुघ सर्वसम्मति से बने प्रधान
हिसार, 15 जुलाई (हि.स.)। पुष्पा कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने बैठक करके पुष्पा कॉम्पलैक्स वेल्फेयर सोसायटी का गठन किया है। इसमें रमेश चुघ को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया है।
इस संबंध में पुष्पा कॉम्पलैक्स के दुकानदारों की बैठक सोमवार को हुई। इसमें कॉम्पलैक्स की समस्याओं खासकर सफाई व्यवस्था, शौचालय व वॉशरूम पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कॉम्पलैक्स में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में कॉम्पलैक्स की समस्याओं के समाधान के लिए पुष्पा कॉम्पलैक्स वेलफेयर सोसायटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सोसायटी की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें रमेश चुघ को प्रधान, मास्टर रामनिवास सातरोड को सचिव, कमल सुथार को कोषाध्यक्ष, संदीप गुप्ता, सोनू सांगवान व विकास बजाज को उपप्रधान तथा हरीश शर्मा व बलजीत पूनिया को सलाहकार बनाया गया। जितेंद्र कुमार, भरत सरदाना, नवदीप मोर, श्रीराम लखन, जोगिंदर वधवा, एडवोकेट विजय कुमार भारती, मोनू चावला, संदीप शर्मा, राजेश सैनी, पंकज गुप्ता, राजेश फोगाट, डा. रिंकू मित्तल, मीना कादयान, राम बूरा व संजय वधवा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।