सोनीपत: ककरोई नहर में 36 घंटे बाद मिला रमन का शव
सोनीपत, 7 मई (हि.स.)। गन्नौर के गांव बलीकुतुबपुर के पास पैर फिसलने से पश्चिम यमुना लिंक दिल्ली ब्रांच नहर में डूबे 15 वर्षीय रमन का शव 36 घंटे बाद ककरोई नहर में मंगलवार को मिला है। सूचना पर खुबडू चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
खुबडू चौकी प्रभारी एसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि गत रविवार को बलीकुतुबपुर गांव का रमन अपने दोस्तों के साथ घर से सुबह दौड़ लगाने के लिए गया था। रमन दौड़ लगाने के बाद सरढ़ाणा पुल के पास नहर में हाथ पाव धोने लगा। उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया। जिसके बाद लगातार आईआईआरबी भौंडसी, एनडीआरएफ, गोताखोर व प्रशासन की टीम लगातार सर्च अभियान चला किशोर का पता लगाने का प्रयास किया। रमन के स्वजन सोमवार की रात को ककरोई के पास नहर में जाल लगा कर बैठे थे। मंगलवार की सुबह रमन का शव ककरोई नहर में जाल में फंस गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजन को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।