हिसार : सतधाम आश्रम में आठ दिवसीय राम कथा व संत सम्मेलन आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सतधाम आश्रम में आठ दिवसीय राम कथा व संत सम्मेलन आयोजित


संत सम्मेलन में स्वामी सुरेश्वरानंद महाराज ने संत विद्या नंद महाराज को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी

हिसार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के सतधाम आश्रम लालपुरा की ओर से राम कथा एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें आश्रम में संत शिरोमणि सुरेशरावानंद के शिष्य गुरु प्रसाद ने राम कथा का वर्णन किया वहीं संत सम्मेलन में हजारों की संख्या में पहुंचे संत महात्माओं ने अपने-अपने विचार रखे।

सभी संत महात्माओं का स्वामी श्री श्री 1008 सुरेशवरानंद महाराज एवं संत विद्यानंद महाराज ने फूलों की वर्षा से देश प्रदेश के पधारे सभी संत महात्माओं का स्वागत किया।

आश्रम के प्रवक्ता डॉ. राकेश सूर्यवंशी ने सोमवार को बताया कि स्वामी सुरेश्वरानंद महाराज के परम शिष्य संत विद्या नंद महाराज को सभी संत महात्माओं की मौजूदगी में पगड़ी पहना कर उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया।

इस अवसर महंत देवेंद्रदास खेखड़ा धाम, महंत राघवानंद निरंजन धाम, महंत ब्रजस्वरूप महाराज, महंत सूर्यनंद महाराज, महंत ब्रहमेश्वर हरिद्वार, महंत राममुनि, महंत संजय ब्रह्मचारी, स्वामी राजदास, स्वामी मंगलानंद स्वामी विवेकानंद, स्वामी सत्यदास, स्वामी जीत्वानंद, स्वामी सदानंद, संत प्रेमानंद, संत कृष्णानंद, साध्वी सरिता भारती, साध्वी विशोकायति, डाॅ जितेंद्र अहलावत एसडीएम नारनौल, डॉ मंगल सेन, सहित काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story