हिसार : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सलेमगढ़ में रैली निकाली

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सलेमगढ़ में रैली निकाली


हिसार, 29 सितंबर (हि.स.)। जिले के गांव सलेमगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई और शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र हिसार, आजाद हिंन्द युवा क्लब प्रधान की ओर से रविवार को किया गया।

मानव एकेडमी सलेमगढ़ के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को शत—प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने कहा कि चुनाव पर्व पर शत प्रतिशत मतदान करन चाहिए तथा सोच समझ कर सही व्यक्ति के पक्ष में मतदान करना चाहिए। मतदान 5 साल में आता है। देश की प्रगति व उन्नति सर्वोपरि है। यह तभी संभव है जब जनता की समस्याएं दूर होंगी तथा सुविधाएं प्राप्त होंगी। इसलिए चुनाव पर्व में ऐसे व्यक्ति का चयन होना चाहिए जो इन सब चीजों का ध्यान रखे। इस मौके पर सत्यवान, रामनिवास, रोशन, कर्मवीर, धर्मपाल, प्रोमिल आर्य, गुरदीप बेनीवाल, संदीप शाहपूर, अनूप, राजवीर, पवन, हर्षित, अनीता आर्य आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story