सोनीपत: निर्मल प्रेम संबंध का पावन पर्व है रक्षा बंधन: प्रमाेद दीदी
सोनीपत, 19 अगस्त (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका
बहन प्रमोद दीदी तथा अनु दीदी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन एवम् मुख्यमंत्री
के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को राखी बांध कर आशीर्वाद दिया और कहा कि रक्षाबंधन
का त्यौहार भाई बहन के निर्मल प्रेम संबंध यह पावन
पर्व है।
सोमवार को बहन प्रमोद दीदी ने कहा कि रक्षाबंधन कोई शारीरिक
सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि आत्मा की बुराईयों, विषय, विकारों एवं व्यसनों से रक्षा
करने का सूचक है और इस रक्षा की ज़रूरत बहनों की अपेक्षा भाइयों को ज़्यादा है। हमें
यह दृढ़ संकल्प करना है कि मन, वचन कर्म को पवित्र बनाकर प्रत्येक नर नारी के प्रति
पवित्र दृष्टि रखते हुए सम्मान देंगे। बहन अनु कुमारी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार
हमें पुण्य कर्म करने और विषय विकारों को आदतों को छोड़ने की प्रेरणा देता है। इसलिए
इसे विष तोड़क एवं पुण्य प्रदायक पर्व भी कहा जाता है। शुभ भावनाओं से जड़ित, स्नेह
के धागो में पिरोए हुई राखी ईश्वर की मधुर शिक्षाओं से सजी सभी के कल्याण की प्रतीक
है। कविता जैन व राजीव जैन ने इस अवसर पर रक्षाबंधन के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि
यह पर्व आपस में ईर्ष्या द्वेष ख़त्म कर भाइचारे एवं प्यार प्रेम का प्रतीक है और हमें
असहाय मानव की रक्षा करने का संकल्प लें।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।