हिसार: राखी गढ़ी गांव की बेटी नंदिता बनीं सबसे कम उम्र की जज, खाप ने किया अभिनंदन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: राखी गढ़ी गांव की बेटी नंदिता बनीं सबसे कम उम्र की जज, खाप ने किया अभिनंदन


हिसार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र के गांव राखी गढ़ी की बेटी ने पंजाब ज्यूडिशियल सर्विस के परिणाम में 50वां रैंक हासिल किया है। उसकी नियुक्ति पंजाब में ही जज के पद पर हुई है। इस खुशी में बाहरा खाप की तरफ से उनको राखी गढ़ी खाप के चबूतरे पर सम्मानित किया गया।

राखी गढ़ी निवासी नंदिता शर्मा मात्र 23 वर्ष की है। उसने 2022 में पंजाब ज्यूडिशल सर्विस में फॉर्म भरा था और परीक्षा के बाद परिणाम आया तो उन्होंने उसमें 50वां रैंक हासिल कर सबसे कम उम्र की जज बनने का ऐतिहासिक कार्य कर दिया। इस खुशी में बुधवार को बाहरा खाप की तरफ से खाप के चबूतरे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। खाप के प्रधान रतन मिलकपुर ने खाप की तरफ से उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि बेटी पूरी ईमानदारी के साथ न्याय करके खाप का नाम रोशन करो।

इस अवसर पर नंदिता शर्मा ने बताया कि वह फिलहाल पंचकूला में रहती है और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के यूआईएलएस से कानून की पढ़ाई की है। उसकी माता प्रीति ग्रहणी है और पिता जगदीप प्रोपर्टी डीलर का काम करते हैं। जब वह दसवीं कक्षा में पढ़ती थी तो एक कार्यक्रम में जज को मुख्य अतिथि बनाया गया था। उसको देखकर वह प्रभावित हो गई और उसी दिन ठान लिया था कि वह बड़ी होकर जज बनेगी। पिछले ढाई साल से परीक्षा के लिए तैयारी कर रही थी और उसने पहले ही प्रयास में इस साल परीक्षा पास कर ली। वह कोचिंग के अलावा हर रोज 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई करती थी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तभी वो मंजिल प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story