सोनीपत: राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जताई गोहाना से चुनाव लड़ने की इच्छा
सोनीपत, 15 जुलाई (हि.स.)। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने गोहाना से
विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते
हुए कहा कि अगर 2019 में उन्हें टिकट मिलती, तो गोहाना सीट भाजपा के खाते में होती।
2019 में कांग्रेस के जगबीर मिलक ने यह सीट जीती थी। जांगड़ा 2014 में यहां से चुनाव
लड़ चुके हैं, लेकिन वे जीत नहीं सके थे।
सोमवार को गोहाना की नई अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत
में जांगड़ा ने कहा कि उन्हें गोहाना को मॉडल विधानसभा बनाने का सपना अधूरा रह जाने
का अफसोस है। उन्होंने बताया कि अगर 2019 में पार्टी उन्हें टिकट देती, तो यहां भाजपा
की जीत सुनिश्चित थी। उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से गोहाना से चुनाव
मैदान में उतारने की मांग की। चुनाव को लेकर हुए सर्वे में उन्होंने अपनी एकतरफा लोकप्रियता
का दावा किया और कहा कि भाजपा यहां से क्लीन स्वीप करेगी। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार
के कार्यों की सराहना की।
हरियाणा में आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी के सवाल पर जांगड़ा
ने कहा कि अब राज्य में किसी भी व्यापारी को कोई भी बदमाश धमकी नहीं दे सकेगा। पुलिस
अपराधियों के साथ सख्ती से निपट रही है। उन्होंने सोनीपत में हुए एनकाउंटर की भी प्रशंसा
की और कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि बदमाशों और गुंडों को
बख्शा नहीं जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।