कैथल: करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में राजपूत समाज ने दिया धरना

कैथल: करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में राजपूत समाज ने दिया धरना
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में राजपूत समाज ने दिया धरना


कैथल,12 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में मंगलवार को राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप चौक राजौंद में धरना दिया। राजपूत समाज ने हत्या के प्रकरण का पर्दाफाश कर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग भी की। मंगलवार दोपहर को राजपूत समाज के लोग कैथल असंध रोड पर महाराणा प्रताप चौक पर जमा हुए और गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में धरना दिया।

धरने के बाद तहसीलदार को दिए ज्ञापन में राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि वह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की सरेआम हत्या का विरोध करते हैं। राजपूत समाज सरकार से मांग करता है कि हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए। पूरे प्रकरण की एनआईए द्वारा जांच करवा कर पूरे षडयंत्र से पर्दाफाश किया जाए। जिस संगठन या व्यक्ति का हत्या में हाथ है, उसे सख्त सजा दी जाए। पंजाब सरकार ने राजस्थान सरकार को पहले ही इनपुट दे दिया था, लेकिन तीन बार सुरक्षा की मांग करने के बाद भी उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई। धरने में कुशल पाल, जंग सिंह, सोमपाल राणा, दविंदर राणा, देवेंद्र नंबरदार, बलजीत राणा, राजपाल, काला सिंह, मनिंदर, कमलजीत व ओमवीर ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story