झज्जर: सुखदेव गोगामेड़ी के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग
झज्जर, 6 दिसंबर (हि.स.)। राजपूत सभा बहादुरगढ़ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शेखावत ने हिन्दू सनातनी सामाजिक कार्यकर्ता व राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित करने की मांग की है।
बहादुरगढ़ के राजपूत नेता दिनेश शेखावत ने गत मंगलवार को जयपुर में घर के अंदर घुसकर दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रीय हित में कार्य करने वाले राष्ट्रवादी विचारों के व्यक्ति थे। राजस्थान के राज्यपाल को चाहिए कि सुखदेव की सुरक्षा न करने के आरोप में डीजीपी को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश दें। शेखावत ने कहा कि आज राजस्थान के साथ पूरा देश खड़ा हुआ है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के प्रयासों से ही आज राजस्थान के अंदर ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में विशेष सुधार किए गए थे जिसके माध्यम से आज सर्व स्वर्ण समाज के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है तथा सदैव होता रहेगा।
समाज विरोधी गतिविधियों पर भी उन्होंने लगाम लगाई सांस्कृतिक रूप से समाज के विरोध में होने वाली घटनाओं पर भी सुखदेव जी ने आंदोलन किया फिल्मी चलचित्र के माध्यम से अथवा विज्ञापनों के माध्यम से या अन्य कोई भी मनगढ़ंत राजपूत समाज से जुड़ी हुई ऐतिहासिक घटनाओं पर गलत तथ्यों को पेश किया जाता रहा था उस पर भी उन्होंने रोक लगवाने का कार्य किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।