सोनीपत में भाजपा के राजीव जैन का राजनीतिक बनवास खत्म, बने मेयर

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में भाजपा के राजीव जैन का राजनीतिक बनवास खत्म, बने मेयर


सोनीपत में भाजपा के राजीव जैन का राजनीतिक बनवास खत्म, बने मेयर


सोनीपत, 12 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

शहरी निकाय महापौर उपचुनाव में बुधवार को आए परिणामों ने में एक तरफ भाजपा को जीत मिली

है। यह जीत ऐतिहासिक है। इसमें पहले स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव

जैन रहे तो दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान जबकि तीसरे नंबर नोटा रहा।

नगर निगम मेयर उप-चुनाव में भाजपा भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने 34 हजार 749 वोटों

से जीत हासिल की, राजीव जैन को 57 हजार 858 व कांग्रेसी प्रत्याशी कमल दिवान को 23

हजार 109 वोट मिले। वहीं खरखौदा में भी भाजपा के प्रत्याशी ने खरखौदा नगरपालिका अध्यक्ष

चुनाव हीरालाल जी गए। खरखौदा में निर्दलीय उम्मीदवार मैक्सिन को चार हजार 423 वोटो से

मात दे दी।

उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि नगर निगम सोनीपत मेयर उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव

जैन ने जीत हासिल करते हुए 34 हजार 749 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार कमल दिवान को हराया।

उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने कुल 83 हजार 761 वोटों में से 57 हजार

858 वोट प्राप्त किए। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार कमल दिवान ने 23 हजार 109 वोट हासिल

किए। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. कमलेश कुमार सैनी ने 366, बहुजन समाज

पार्टी के उम्मीदवार धर्मवीर ने 01 हजार 424, निर्दलीय उम्मीदवार रमेश खत्री नंबरदार

ने 342 तथा नोटा ने 662 वोट हासिल किए। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद

अभय सिंह जांगड़ा ने विजेता भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन को प्रमाण पत्र सौंपा। जबकि

खरखौदा में रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी डॉ. निर्मल नागर ने विजेता चेयरमैन

हीरालाल व पार्षदों को प्रमाण पत्र सौंपे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story