बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के दूसरी बार प्रधान बने सत्यवान राठी

बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के दूसरी बार प्रधान बने सत्यवान राठी
WhatsApp Channel Join Now
बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के दूसरी बार प्रधान बने सत्यवान राठी


-उप प्रधान संदीप कौशिक और सचिव बने राजदीप छिल्लर

झज्जर, 15 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधान बिजेंद्र राठी के पुत्र सत्यवान राठी बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए। जबकि राजदीप छिल्लर को सचिव चुना गया। प्रधान पद के लिए सत्यवान राठी के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार विक्रम छिल्लर ने भी इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें 303 मत मिले। जबकि विजेता उम्मीदवार सत्यवान राठी ने 365 वोट प्राप्त किए। तीसरे उम्मीदवार जितेंद्र सिंह केवल चार वोट ही प्राप्त कर पाए।

वकील संदीप कौशिक बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के उपाध्यक्ष चुने गए। संदीप को 275 मत मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी धर्मबीर सिंह को 206 वोट मिले। जबकि तीसरे उम्मीदवार राकेश चंद्र 193 वोट हासिल करने में सफल हुए। सचिव पद के लिए राजदीप छिल्लर चुने गए। उन्होंने 383 वोट हासिल की। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार राठी को 289 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद के लिए सौरभ शर्मा 355 वोट प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहे।

आशू शर्मा को 313 वोट मिले। लाइब्रेरियन एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव में रणजीत राठी 361 वोट मत प्राप्त करके विजयी रहे। पारस प्रताप सिंह को 181 और प्रदीप कुमार दलाल को 124 वोट मिले। इस पद के लिए 8 वोट रद्द हुए और अध्यक्ष व सचिव पद के लिए दो-दो वोट रद्द कर दिए गए। निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह लोहचब ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे मतदान शुरू हो गया था। शाम 4 बजे तक वोट डाले गए। बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 715 वोट थे। जिसमें से 674 वकीलों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही विजेता उम्मीदवारों ने खुशी का इजहार किया। विजेताओं को फूल मालाएं पहनाई गई। ढोल की थाप पर विजेता पक्ष के वकील जमकर नाचे। बता दें कि प्रधान चुने गए सत्यवान राठी के पिता बिजेंद्र राठी एसोसिएशन के 14 बार प्रधान रह चुके हैं। बिजेंद्र राठी या उनके पुत्र को इस चुनाव में हराना बेहद मुश्किल रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story