हिसार: गबन व पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी बीएसपी से निष्कासित

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: गबन व पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी बीएसपी से निष्कासित


बीएसपी हिसार जिलाध्यक्ष रामफल बौद्ध ने दी जानकारी

हिसार, 22 जुलाई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रामफल बौद्ध ने प्रदेश हाईकमान के आदेशों के बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद प्रत्याशियों की तरफ से गबन के आरोप में पहले से पद मुक्त हो चुके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी और कुछ अन्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

रामफल बौद्ध ने सोमवार को कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बसपा एक अनुशासित पार्टी है और हम अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेंगे। इस निर्णय के बाद, पार्टी ने नए सिरे से संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों को तेज करने का संकल्प लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story