राजस्थान के दंपति ने जहर निगला, फतेहाबाद में तोड़ा दम
फतेहाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। जिले की सीमा के साथ लगते राजस्थान के गांव मेहराणा में एक दम्पति द्वारा जहर निगलने का मामला सामने आया है। दपंति की हालत बिगड़ने पर उन्हें फतेहाबाद के अस्पताल में भर्ती करा गया जहां उनकी मौत हो गया। फतेहाबाद पुलिस द्वारा सूचित करने पर राजस्थान पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के गांव मेहराणा निवासी 31 वर्षीय मंजीत की शादी करीब एक साल पहले सिरसा के गांव गुसाईआना निवासी 22 वर्षीय सुमन के साथ हुई थी। मनजीत गांव में ही मोबाइल का काम करता था। शनिवार की रात दोनों घर पहुंचे और अचेत होकर चारपाई पर गिर पड़े। इस पर परिजनों ने दोनों को फतेहाबाद के भट्टूकलां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें फतेहाबाद रेफर कर दिया। फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। किन कारणों से घटना हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया। मामला राजस्थान का होने के चलते अब राजस्थान के भादरा भिजवाए जा रहे हैं। जहां पर शवों का पोस्टमॉर्टम होगा। राजस्थान पुलिस मामले की जांच करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।