पलवल में राजस्थान का हथियार तस्कर काबू
पलवल, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल ने कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर नाकेबंदी के दौरान राजस्थान निवासी एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच पिस्टल, तीन मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ कैंप थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी विश्व गौरव ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम केएमपी एक्सप्रेस-वे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक हथियार तस्कर केएमपी पर मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने केएमपी फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर नाकेबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर गांव निवासी वकील सिंह के रूप में बताई। पुलिस ने उसके पास मौजूद काले रंग के बैग की जांच की, जिसमें से पांच पिस्टल, तीन खाली मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी हथियारों से संबंधित कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ये हथियार मध्य प्रदेश के बिलाली गांव से खरीदे थे और इन्हें राजस्थान के जयपुर में सिवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी के पास से 3020 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस टिकट भी बरामद हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

