हिसार: एचएयू के उम्दा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है गौरव: प्रो. बीआर कम्बोज

हिसार: एचएयू के उम्दा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है गौरव: प्रो. बीआर कम्बोज
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एचएयू के उम्दा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है गौरव: प्रो. बीआर कम्बोज


हिसार: एचएयू के उम्दा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है गौरव: प्रो. बीआर कम्बोज


हकृवि में 51वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ, विश्वविद्यालय सहित लुवास व एमएचयू के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

हिसार, 14 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि कहा कि खेल ऐसा माध्यम है, जिससे हमारा सर्वांगिण विकास होता है। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे दिनचर्या में खेलों को अपनाएं, यदि जीवन में सफल होना है तो हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। वे गुरुवार को विश्वविद्यालय में शुरू हुई 51वीं वार्षिक एथलेटिक मीट के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय सहित इस प्रतियोगिता में लुवास और एमएचयू, करनाल के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

कुलपति ने कहा कि मेहनत, अनुशासन, निष्ठा, सद्भावना, दृढ़ संकल्प जैसे गुण एक अच्छे खिलाड़ी में होना जरूरी है। यदि ये गुण होंगे तभी वह खेल के मैदान से लेकर जीवन के हर पड़ाव पर सफल होगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। खेलों में भाग लेने से हमारे अंदर टीमवर्क की भावना आती है जिसके कारण हमारी कार्यक्षमता बढ़ती है। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस विश्वविद्यालय ने अनेक उम्दा दर्जें के खिलाड़ी दिए है, जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और खेलों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा इस विश्वविद्यालय में बेहतर कोच और खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एमएल खिचड़ ने सभी का औपचारिक तौर पर स्वागत करते हुए कहा कि हमारे लिए हर्ष का विषय है कि विद्यार्थियों के चहुमुंखी विकास के लिए प्रति वर्ष हमारा विश्वविद्यालय वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन करता है ताकि खेलों के माध्यम से हमारे विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास हो।

मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों द्वारा दी गई मार्चपास्ट को सलामी देते हुए उनका हौंसलावर्धन किया। साथ ही उन्होंने मार्चपास्ट की श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस की छात्राओं को सम्मानित भी किया। उम्दा प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों, जिनमें प्रीति, सिमरन, ज्योति, रोहित व सुरेंद्र ने मशाल प्रज्जवलित की। कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के छात्र सुरेंद्र ने खिलाडिय़ों को शपथ दिलवाई। मंच का संचालन डॉ. सुशील लेगा सहित छात्रा जिन्नत ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story