हिसार: मैं हंसती हुई अच्छी लगती हूं ना...प्लीज मत मारो मुझे

हिसार: मैं हंसती हुई अच्छी लगती हूं ना...प्लीज मत मारो मुझे
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मैं हंसती हुई अच्छी लगती हूं ना...प्लीज मत मारो मुझे


लघु नाटिका के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध किया जागरूक

हिसार, 9 मार्च (हि.स.)। गवर्नर्मेंट पॉलिटेक्निक मंडी आदमपुर की एनएसएस इकाई ने गांव बगला में चल रहे सात दिवसीय शिविर के दौरान नियमित गतिविधियों के साथ-साथ गांव में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम किए।

एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से जन जन तक संदेश देकर सबको भाव विभोर कर दिया। स्वयमसेविकाओं ने अपनी प्रस्तुति में कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध सरकार के द्वारा निर्धारित कानून के बारे में भी जानकारी दी। एनएसएस इकाई के स्वयमसेविकाओं ने समाज मे फैली कुरीतियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया। इस दौरान प्राध्यापक मनोज गोस्वामी व साहिल वर्मा सहित सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story