झज्जर: रात भर रुक-रुक कर हुई 31.2 एमएम बारिश

झज्जर: रात भर रुक-रुक कर हुई 31.2 एमएम बारिश
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: रात भर रुक-रुक कर हुई 31.2 एमएम बारिश


-हवा की गति रही 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा

-अभी आसमान काले बादलों से ढका, दोपहर को निकली धूप ने दी राहत

-अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम 10 डिग्री

झज्जर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जिले में बुधवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला गुरुवार सुबह तक जारी रहा। अधिक बारिश बहादुरगढ़ में हुई। यहां गुरुवार सुबह 8 बजे तक कुल 31.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। दोपहर तक आसमान में घने काले बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। दोपहर 2 बजे के बाद आसमान में सूर्य देव भी चमके और हल्की धूप निकली। इससे लोगों ने सर्दी से राहत की सांस ली।

बारिश के बाद अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 10 डिग्री पर पहुंचा। शाम के समय आसमान फिर से काले बादलों से ढक गया। मौसम विभाग की ओर से 5 फरवरी तक आंशिक बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है। इस बार जनवरी का महीना शुष्क बीता। मौसम विभाग के पूर्वानुमान बुधवार की रात रिमझिम बारिश हुई। गुरुवार को सुबह आसमान काले बादलों से ढका रहा, लेकिन बरसे नहीं। बारिश और नमी की वजह से पूरे दिन लोगों की कंपकंपी बनी रही। हवा में नमी का स्तर 87 से 100 प्रतिशत तक रहा। हवा की गति 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। 2 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। घना कोहरा रह सकता है।

तीन फरवरी की रात एक बार फिर बारिश वापसी करेगी। मध्यम कोहरा रह सकता है। इस दिन अधिकतम तापमान 20 डिग्री तो न्यूनतम 7 डिग्री पर पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव इस हफ्ते उत्तरी पहाड़ियों में रहेगा। बारिश का यह दौर 5 फरवरी तक जारी रहेगा। पहाड़ियों में दो फरवरी से बर्फबारी और बारिश थोड़ी कम हो जाएगी। इस वजह मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी। इसके बाद फिर से शीत लहर की स्थिति बन सकती है।

बारिश ने धोया प्रदूषण

बहादुरगढ़ वासियों को कई दिनों से परेशान कर रहा प्रदूषण का स्तर भी बारिश के बाद कम हो गया। वीरवार को एक्यूआई पीले रंग में 181 पर पहुंचा। तीन-चार दिनों से यह बेहद खराब स्तर पर पहुंचा गया था। कभी ऑरेंज कलर में तो कभी लाल रंग में दर्ज हो रहा था। बारिश होने और तेज हवा चलने के बाद एक्यूआई कम हो गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story