हिसार-रोहतक-महम-हांसी मार्ग की लंबित औपचारिकताओं को जल्द पूरा करें रेलवे अधिकारी: बृजेन्द्र सिंह

हिसार-रोहतक-महम-हांसी मार्ग की लंबित औपचारिकताओं को जल्द पूरा करें रेलवे अधिकारी: बृजेन्द्र सिंह
WhatsApp Channel Join Now
हिसार-रोहतक-महम-हांसी मार्ग की लंबित औपचारिकताओं को जल्द पूरा करें रेलवे अधिकारी: बृजेन्द्र सिंह


जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने दिए निर्देश

हिसार, 16 दिसंबर (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हिसार-रोहतक-महम-हांसी मार्ग की लंबित औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें, ताकि पर इस मार्ग पर जल्द से जल्द यात्री गाड़ियों का संचालन हो सके। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इस पर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 28 सितंबर को ट्रायल संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं। फिलहाल इस रूट पर रोजाना दो से तीन माल गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

सांसद बृजेंद्र सिंह शनिवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन करने में ढिलाई बरतने वाले संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इस मौके पर सांसद ने रेलवे तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से जिताखेड़ी-हांसी रेलवे ब्रिज, साउथ बाईपास पर सातरोड के नजदीक, सूर्य नगर, बरवाला-धांसू, आदमपुर-दड़ौली रोड तथा उकलाना में बनने वाले आरोबी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को हिदायत दी कि वे त्वरित गति से इन परियोजनाओं को पूर्ण करवाएं। एनएचएआई के अधिकारियों से पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब करते हुए उन्होंने वर्तमान स्थिति की जानकारी ली, जिस पर उन्हें अवगत करवाया गया कि हिसार कैंट के समीप ड्रेन का कार्य पूर्ण हो गया है और जल्द ही यहां सर्विस रोड़ बना दिया जाएगा। अग्रोहा में सर्विस लेन कोर्ट केस की वजह से लंबित हैं। इसे भी मामला क्लियर होने पर बना दिया जाएगा।

जन औषधि केंद्र के संबंध में सांसद को अवगत करवाया गया कि फिलहाल जिले में 17 केंद्र चल रहे हैं। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों को सस्ती दवाइयां देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह महत्वाकांक्षी अभियान चलाया था। हिसार में काफी स्टोर बंद हो गए हैं, यह बेहद चिंतनीय विषय है। उन्होंने अगली बैठक में ऐसे बंद हुए स्टोर के मालिकों को बुलाने के लिए कहा, ताकि उनकी समस्या जानकर उचित समाधान किया जा सके। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की समीक्षा के दौरान सांसद को अवगत करवाया गया कि जिले के 120 गांवों को योजना के दायरे में लाया जा चुका है। कुल 298 गांवों को योजना में लाने का लक्ष्य है।

सांसद ने सांसद निधि योजना के तहत विभिन्न गावों में ओपन एयर जिम स्थापित करने के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि वे इसको लेकर अधिकारियों की कार्य प्रणाली से सहमत नहीं हैं। उनकी इच्छा थी कि लगभग 200 गांवों में ऐसी जिम स्थापित की जाए, लेकिन अधिकारियों की लचीली कार्य प्रणाली के कारण अभी तक लगभग 80 गांवों में यह काम पूर्ण हुआ है। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि वे बाकी बचे गांवों में भी जल्द से जल्द ऐसे जिम स्थापित करें और जहां पर जिम स्थापित हो चुके हैं, वहां की व्यवस्था को दुरूस्त करें। बैठक में रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग, टेलीकॉम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मिड-डे-मिल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद ने बैठक में विभिन्न गांवों से आए हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका निराकरण निर्धारित समयावधि करने के निर्देश दिए।

बैठक में मेयर गौतम सरदाना, उपायुक्त उत्तम सिंह, जिला नगर आयुक्त प्रदीप दहिया, एसीयूटी अर्पित सांगल, कमेटी सदस्य सीमा गैबीपुर व प्रद्युमन जोशिला, जिला परिषद सीईओ अश्वीर नैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story