यमुनानगर: मुस्ताबाद स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो ग्रामीण करेंगे ट्रैक जाम
-22 फरवरी तक का रेलवे अधिकारियों को अल्टीमेटम
-कोरोना काल से बंद पड़ी है अंबाला- सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन
यमुनानगर, 11 फरवरी (हि.स.)। रेलवे स्टेशन मुस्ताबाद पर पैसेंजर गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर रेलवे स्टेशन पर महापंचायत कर ट्रैक जाम करने का अधिकारियों को 22 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया।
गौरतलब है कि मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन क्षेत्र की ग्रामीण पंचायतें कोरोना काल के लंबे समय से बंद हुई सुबह अंबाला से सहारनपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे हैं। सरकार ने अभी तक पैसेंजर ट्रेनों को नहीं चलाया है, जिस कारण आमजन को बहुत परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन क्षेत्र के ग्रामीण कई बार पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर रेल मंडल अंबाला के अधिकारियों से मिल चुके हैं। उसके साथ-साथ रादौर के विधायक और किसान यूनियन के साथी भी कई बार रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि मजबूर होकर पिछले वर्ष 30 नवंबर को भाकियू ने रेल मंडल कार्यालय अंबाला पर धरना प्रदर्शन किया था। और उस वक्त मंडल रेल प्रबंधक अंबाला ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया था कि हमें 1 महीने का समय दिया जाए, हम उच्च अधिकारियों से बात कर आप की समस्या का हल कर देंगे। लेकिन आज 2 महीने से भी ऊपर का समय हो चुका है। अभी तक ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ है।
उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि आज ऊंचा चंदना रेलवे स्टेशन पर पंचायत कर ग्रामीणों ने बैठक में यह फैसला कर लिया है कि 22 फरवरी को हजारों की संख्या में ग्रामीण ऊंचा चंदाना रेलवे स्टेशन के पास टिकट कार्यालय पर महापंचायत करेंगे। पंचायत में रेलवे ट्रैक को जाम करने का फैसला भी लिया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।