जींद : प्रेमी युगल ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या की
जींद, 6 मई (हि.स.)। नरवाना रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक व युवती के शव मिले हैं। माना जा रहा है कि प्रेमी युगल ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या की है। रेलवे थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों की जांच पड़ताल की और उनके पास मिले कागजातों से शिनाख्त की है।
गांव दिल्लूवाला निवासी अशोक का अपनी बहन के गांव घसो खुर्द के निवासी उसकी रिश्ते की ननद के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। दोनों संदिग्ध परिस्थितयों में गायब हो गए। नरवाना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों के शव मिले। माना जा रहा है कि दोनों ने किसी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने युवक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर दोनों की पहचान गांव दिल्लूवाला निवासी अशोक और गांव घसो खुर्द के निवासी के रूप में हुई। रेलवे पुलिस ने सोमवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
रेलवे थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि रेलवे पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। दोनों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।