जींद : युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की
जींद, 1 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-भठिंडा रेलवे लाइन पर गुरुवार देर रात जुलाना के पास एक युवक ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जींद के सिविल अस्पताल भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि जुलाना के किलाजफरगढ़ के बीच गांव ब्राह्मणवास के नजदीक एक 27 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। बताया गया कि युवक ने यहां से गुजर रही मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और उसे सिविल अस्पताल ले गई। युवक की पहचान नहीं हो सकी। 27 से 28 वर्षीय युवक ने काले रंग की कमीज, नीचे सफेद टीशर्ट और मेहंदी रंग का लोअर पहना है।पांवों में चप्पल हैं और उंगलियों पर पहले से ही चोट लगी है, जिस पर पट्टी बंधी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।